MC Mary Kom Recommended for Padma Vibhushan, PV Sindhu for Padma Bhushan | वनइंडिया हिंदी

2019-09-12 28

The name of six-time world champion boxer Mary Kom has been recommended for the prestigious Padma Vibhushan award, the first time that a woman athlete’s name has been put forward by the sports ministry for the country’s second highest civilian honour after the Bharat Ratna.Badminton star PV Sindhu, who became the first Indian to win the world championship in August, has been recommended for the Padma Bhushan, the country’s third highest civilian award.

खेल मंत्रालय ने खेलों की दुनिया में देश-विदेश में नाम रोशन करने वाली भारत की नौ महिला एथलीट्स को पद्म पुरस्कार से सम्मानित करने की सिफारिश की है। इस संबंध में एमसी मैरीकॉम और पीवी सिंधु समेत 9 महिला खिलाड़ियों के नाम गृह मंत्रालय को भेजे गए हैं। मैरीकॉम के नाम की सिफारिश देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण देने के लिए की गई है। वहीं, हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सिंधु को पद्म भूषण सम्मान देने की सिफारिश की गई है।

#MaryKom #PVSindhu #PadmaVibhushan #PadmaBhushan